Ind vs Ban: पहले टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने बच्चों के साथ खेला गली क्रिकेट

नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 नवंबर से सीरीज का पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मंगलवार सुबह शहर के एक टाउनशिप पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सड़क पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। हालांकि यह एक विज्ञापन की शूटिंग का हिस्सा था, लेकिन बच्चों को अपने चहेते क्रिकेटर को करीब से देखने और साथ में खेलने का मौका जरूर मिल गया। विराट ने भी बच्चों के साथ खूब मस्ती की।


विराट का यह विज्ञापन बच्चों को खेल के लिए प्रेरित करने पर आधारित है। विराट की शूटिंग की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची, बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक एकत्रित हो गए। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने जोरदार तरीके से विराट का स्वागत किया। गुरु नानक जयंती की छुट्टी होने के कारण पूरी सोसायटी के बच्चे मौजूद थे। विराट की कार जैसे ही यहां पहुंची तो विराट..विराट.. की आवाज से पूरा माहौल गूंज उठा। उन्होंने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।