जागरण संवाददाता, रुड़की: दिन के समय भी शहर में हाईवे पर भारी वाहन चल रहें हैं। जिससे शहर में हर दिन लग रहे जाम के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। दिन के समय अधिकारियों ने भारी वाहनों की एंट्री पर पाबंदी के निर्देश दिए हैं, बावजूद इसके अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
शहर में दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश हमेशा से ही परेशानी भरा रहा है। दिन के समय भारी वाहनों के दाखिल होने से हर दिन हाईवे पर जाम लग रहा है। पूर्व में एसएसपी ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिन के समय भारी वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए थे। भारी वाहनों को दिन के समय नारसन बॉर्डर और भगवानपुर के काली नदी और मंडावर चेकपोस्ट पर रोकने के निर्देश थे। इन वाहनों को रात के समय ही हाईवे से शहर से होते हुए भेजा जाना था, लेकिन अधिकारियों के निर्देश अब हवा हवाई हो रहें हैं। नारसन और भगवानपुर बॉर्डर पर भारी वाहनों को नहीं रोका जा रहा है। दिन में ही धड़ल्ले से भारी वाहनों की आवाजाही के कारण शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं, शहर में हाईवे के अलावा संपर्क मार्गों पर खड़े भारी वाहनों से जाम लगा रहता है। वहीं स्थानीय लोग इस बारे में पुलिस व प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं