रुड़की, जेएनएन। एक शिक्षक का नाम और फोटो लगाकर फर्जी इंस्ट्राग्राम अकाउंट बनाया गया है। अब इस फर्जी अकाउंट से स्कूल के छात्रों और रिश्तेदारों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। शिक्षक ने सोशल साइट के अकाउंट का गलत इस्तेमाल होने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी अशोक कुमार दिल्ली रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक हैं। शिक्षक के नाम से किसी ने फर्जी इंस्ट्राग्राम अकाउंट बना लिया। इस अकाउंट पर शिक्षक का फोटो भी लगाया गया है। यह फर्जी अकाउंट करीब एक माह से संचालित हो रहा है।
दरअसल, सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी अशोक कुमार दिल्ली रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक हैं। शिक्षक के नाम से किसी ने फर्जी इंस्ट्राग्राम अकाउंट बना लिया। इस अकाउंट पर शिक्षक का फोटो भी लगाया गया है। यह फर्जी अकाउंट करीब एक माह से संचालित हो रहा है।
इससे शिक्षक के स्कूल के छात्र-छात्राओं और रिश्तेदारों को मैसेज भेजे जा रहे हैं, जबकि शिक्षक को इस बात की भनक तक नहीं थी। सोमवार को शिक्षक को उनकी क्लास के छात्रों ने उनके इंस्ट्राग्राम अकाउंट से मैसेज आने की बात कही, तो शिक्षक दंग रह गए। शिक्षक ने छात्रों को बताया कि उन्होंने इंस्ट्राग्राम अकाउंट बनाया ही नहीं है। इसके बाद शिक्षक को उनके रिश्तेदारों ने भी इस तरह की जानकारी दी।